Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की संख्या पर रहेगी नजर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने होने वाले महाकुंभ में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पर नजर रखने के लिए आर्टीफीशियल इंटैलीजैंस (ए.आई.) से लैस कैमरे, आर.एफ.आई.डी. रिस्टबैंड और मोबाइल ऐप ट्रैकिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने 45 दिवसीय इस आयोजन के लिए किए जा रहे इंतजामों का ब्यौरा सांझा करते हुए कहा कि महाकुंभ में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को उन्नत तकनीक का उपयोग करके कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया जाएगा।