लव राशिफल 11 सितम्बर - तेरी महक मेरे तन-मन में है

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) वर्किंग कपल्स एकांत में खूबसूरत पल व्यतीत करने के लिए कहीं छोटी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। अन्य अपनी लव लाइफ से संतुष्ट रहेंगे। सिंगल के जीवन में रोमांटिक पार्टनर की एंट्री होगी।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) गृहस्थ जीवन में परिवार को लेकर तनाव रह सकता है। लव लाइफ को हॉट बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन मनचाही सफलता हासिल नहीं हो पाएगी। सिंगल के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी से चल रही नाराजगी खत्म होगी, रोमांस व अपनापन बढ़ेगा। सिंगल के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज अपने व्यवहार में मधुरता बनाकर रखें। साथी से बहस होगी, जो अनबन का कारण बन सकती है।  सिंगल दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जहां उनका नया अफेयर स्टार्ट होने के योग हैं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव पार्टनर से मुलाकात नहीं हो पाने से तन मन उदास रहेगा। उन्हीं के बारे में सोचेंगे। साथी के साथ मिलकर शादी की योजना बना सकते हैं। विवाहित परिवार के साथ घूमने जाएंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  आज वर्कलोड के कारण शारीरिक दूरियां बनी रहेंगी लेकिन मानसिक तौर पर एक-दूसरे के करीब रहेंगे। फोन और मैसेज के जरिए रोमांटिक बातें करेंगे। सिंगल की लव लाइफ का आरंभ होगा।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज ग़जब का एनर्जी लेवल रहेगा। साथी आपकी परप्रॉमेंस से खुश होंगे। लव लाइफ में प्यार के रंग भरेंगे। सिंगल किसी गलत आदत में फंस सकते हैं।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज मूड रोमांटिक रहेगा, इंटिमेसी को मनचाहे तरीके से इंजॉय करने के लिए कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। मैरिड कपल्स पारिवारिक कार्यों में बिजी रहेंगे। 

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)  लव लाइफ की सफलता को सेलिब्रेट करेंगे। प्रेम का रिश्ता मजबूत होगा, साथी को प्रपोज करने के बारे में सोच सकते हैं। सिंगल को पार्टनर मिलेगा लेकिन अनजान लोगों से सतर्क रहें। 

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) गृहस्थ जीवन सुख से परिपूर्ण रहेगा लेकिन लव लाइफ में नीरसता रहेगी। सिंगल को कार्य के सिलसिले में अच्छे परिणाम मिलेंगे और साथी की खोज भी पूरी होगी।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) लव लाइफ के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन साथी आपकी सूझबूझ से काफी खुश रहेंगे। उपहार मिल सकता है। सिंगल सोशल मीडिया के माध्यम से डेटिंग करेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे दोनों की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आएगा। सिंगल अपने रिश्ते के बारे में घर पर बात करके शादी का प्लान बना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News