श्री कृष्ण की ‘भक्त वत्सलता’ से जुड़ा ये प्रसंग कर देगा आपकी भी आंखें नम

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 01:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishna sudama milan story: सुदामा नामक एक ब्राह्मण श्री कृष्ण के परम मित्र थे। उन्होंने श्री कृष्ण के साथ गुरुकुल में शिक्षा पाई थी। वह गृहस्थ होने पर भी संग्रह परिग्रह से दूर रहते हुए भाग्य के अनुसार जो कुछ भी मिल जाता उसी में संतुष्ट रहते थे। भगवान की उपासना और भिक्षाटन यही उसकी दिनचर्या थी। उनकी पत्नी परम पतिव्रता और अपने पति के साथ हर अवस्था में संतुष्ट रहने वाली थी। एक दिन दुखिनी पतिव्रता भूख के मारे कांपती हुई अपने पति के पास गई और बोली, ‘‘भगवान! साक्षात लक्ष्मीपति भगवान श्री कृष्ण आपके सखा हैं। वह शरणागत वत्सल और ब्राह्मणों के परम भक्त हैं।’’ 

PunjabKesari Krishna Sudama

‘‘आप उनके पास जाइए। जब वह जानेंगे कि आप अन्न के बिना दुखी हो रहे हैं तो वह आपको बहुत सा धन देंगे। वह इस समय द्वारका में निवास कर रहे हैं। आप वहां अवश्य जाइए, मुझे विश्वास है कि वह दीननाथ आपके बिना कहे ही हमारी दरिद्रता दूर कर देंगे।’’

जब सुदामा जी की पत्नी ने उनसे कई बार द्वारका जाने की प्रार्थना की, तब उन्होंने सोचा, ‘‘धन की तो कोई बात नहीं है परंतु भगवान श्री कृष्ण का दर्शन हो जाएगा, इसी बहाने जीवन का यह सर्वोत्तम लाभ प्राप्त होगा।’’ 

ऐसा सोच कर सुदामा जी ने द्वारका जाने का निश्चय किया। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा, ‘‘कल्याणी! घर में कोई वस्तु श्री कृष्ण को भेंट देने योग्य हो तो मुझे दे दो।’’ 

ब्राह्मणी ने पास-पड़ोस के ब्राह्मणों के घर से चार मुट्ठी चिउड़े मांगकर एक कपड़ों में बांध दिए और भगवान श्री कृष्ण को भेंट देने के लिए अपने पतिदेव को दे दिए। ब्राह्मण देवता उन चिउड़ों को लेकर द्वारका के लिए चल पड़े। 

वह मार्ग में यह सोचते जाते थे कि ‘‘मुझे भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किस प्रकार होंगे!’’

PunjabKesari Krishna Sudama

द्वारका पहुंचने पर सुदामा जी अन्य ब्राह्मणों से पूछते हुए श्री कृष्ण के महल में पहुंचे। सब लोग उनकी दीन-हीन अवस्था देख कर उन पर हंस रहे थे। उन्होंने द्वारपाल से कहा, ‘‘भैया! श्री कृष्ण से कह दो कि उनसे मिलने के लिए उनका बचपन का सखा सुदामा आया है।’’
 
पहले तो द्वारपाल को विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन बाद में उसने जाकर भगवान से कहा, ‘‘प्रभु! दरवाजे पर एक बहुत ही गरीब ब्राह्मण खड़ा है। उनके तन पर चिथड़े झूल रहे हैं, पांवों में बिवाइयां फटी हैं। उसकी दरिद्रता देखकर द्वारका की धरती भी आश्चर्यचकित है। वह अपना नाम सुदामा बताता है, कहता है कि ‘श्री कृष्ण का मित्र हूं’।’’

सुदामा नाम सुनते ही श्री कृष्ण अपने पलंग से कूद पड़े और नंगे पांव दौड़ते हुए दरवाजे तक पहुंचे। उन्होंने सुदामा को अपने गले से लगा लिया और कहा, ‘‘मित्र! तुम आए तो लेकिन बहुत कष्ट भोगने के बाद आए। द्वारका में तुम्हारा स्वागत है।’’

भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा जी को ले जाकर उन्हें अपने पलंग पर बिठाया। उनके पांवों को धोकर चरणामृत लिया तथा उनको स्नान करवा कर रेशमी वस्त्र पहनने के लिए दिए। 

रुक्मिणी जी स्वयं उन्हें पंखा झलने लगीं और भगवान ने उन्हें नाना प्रकार का स्वादिष्ट भोजन करने के लिए दिया। बहुत समय तक आपस में बचपन की बातें करने के बाद श्री कृष्ण ने कहा, ‘‘मित्र! भाभी ने मेरे लिए क्या भेजा है?’’

पहले तो सुदामा जी संकोच करते रहे लेकिन अंत में श्री कृष्ण ने चिउड़े निकाल ही लिए। भगवान ने उन तीन मुट्ठी चिउड़ों के बदले सुदामा जी को अनंत सम्पत्ति दे डाली। धन्य है भगवान श्री कृष्ण की मित्रवत्सलता।

PunjabKesari Krishna Sudama


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News