A अक्षर से जुड़े भगवान शिव के 10 नाम, जो आपके बेटे के जीवन में भर देंगे सौभाग्य

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 04:04 PM (IST)

Lord Shiva Names: अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनना हर माता-पिता का सपना होता है, जो न केवल सुनने में सुंदर हो, बल्कि उसके जीवन में समृद्धि और सकारात्मकता भी लाए। यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं और चाहते हैं कि आपके बेटे के जीवन में महादेव का आशीर्वाद हमेशा बना रहे, तो 'अ' अक्षर से शुरू होने वाले शिवजी के नाम सबसे उत्तम माने जाते हैं। ये नाम शिव के असीम, अविनाशी और कल्याणकारी स्वरूप को दर्शाते हैं। यहां 'अ' अक्षर से जुड़े भगवान शिव के 10 ऐसे विशेष नाम दिए गए हैं, जो आपके बेटे के जीवन में सौभाग्य, शक्ति और सफलता भर देंगे।

क्रम नाम (Hindi) नाम (Transliteration) अर्थ
1 अनिकेत Aniket जिनके पास कोई निश्चित निवास नहीं है; जो सम्पूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हैं।
2 अक्षय Akshay जिसका कभी क्षय न हो; जो अविनाशी और शाश्वत हैं।
3 अखंड Akhand जो पूर्ण हैं, जिनका विभाजन असंभव है; सम्पूर्ण और अविभाजित।
4 अमित Amit जो अपरिमित हैं; जिनकी कोई सीमा नहीं है।
5 अव्यक्त Avyakt जो प्रकट न हों, अदृश्य हों; जो साकार और निराकार दोनों हैं।
6 अजेश Ajesh जो अजन्मे हैं, जिनका कोई स्वामी नहीं है; परमेश्वर।
7 अमेय Amey जिन्हें मापा नहीं जा सकता; जो अथाह और अनन्त हैं।
8 अच्युत Achyut जो कभी च्युत न हों, जो अपने पद से कभी न गिरें; अविनाशी।
9 अशुभन Ashubhan शुभ और पवित्र, जो सभी प्रकार के अशुभ तत्वों को नष्ट कर देते हैं।
10 अनंत Anant जिनका कोई अंत नहीं है; जो शाश्वत और सीमा रहित हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News