श्री कीरतपुर साहिब में होला मोहल्ला शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्री कीरतपुर साहिब/आनंदपुर साहिब/रूपनगर: 6 दिवसीय राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला जोड़ मेले का पहला पड़ाव सोमवार को श्री कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब व आनंदगढ़ साहिब गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब जी के प्रकाश सहित ‘बोले-सो-निहाल-सत श्री अकाल’ के जयकारों के साथ  आरंभ हुआ। इस मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जोगेन्द्र सिंह द्वारा ‘मुख्य वाक्य’ लिया गया जबकि जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा अरदास करते हुए मेले की चढ़दी कला तथा सुख-शांति की कामना की गई।

 ज्ञानी रघुवीर सिंह ने बताया कि श्री कीरतपुर साहिब में मेले का प्रथम पड़ाव सोमवार से आरंभ होकर 16 मार्च तक जारी रहेगा तथा 17 मार्च से श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला मेले का दूसरा पड़ाव प्रारंभ हो जाएगा जबकि मेले का समापन 19 मार्च को किया जाएगा।

ज्ञानी रघुवीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जूनियर उपाध्यक्ष प्रिंसीपल सुरेन्द्र सिंह तथा अमरजीत सिंह चावला मैंबर शिरोमणि कमेटी ने संयुक्त तौर पर संगत से आग्रह किया कि मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करें। मेले में आने वाली संगत के लिए शिरोमणि कमेटी तथा अन्य धार्मिक संगठनों के 250 लंगर लगे हुए हैं। शिरोमणि कमेटी द्वारा लंगर लगाने वाली संस्थाओं को ईंधन, गैस आदि मुहैया करवाई गई है।

संगत को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रशासन तथा संगठनों के सहयोग से 50 मैडीकल कैम्प व डिस्पैंसरियां मेले में स्थापित की गई हैं। श्री कीरतपुर साहिब में धार्मिक दीवान सोमवार से आरंभ हो गए हैं तथा शिरोमणि कमेटी द्वारा मेले में आने वाली संगत के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह, बाबा इंद्रवीर सिंह सतलाणी साहिब वाले, हरदेव सिंह अतिरिक्त मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब, उप प्रबंधक बलविन्द्र सिंह गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब, हरजीत सिंह व सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News