Kedarnath Yatra: आज की केदारनाथ यात्रा स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (ब्यूरो): खराब मौसम को देखते हुए बुधवार की केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर ही बने रहें तथा केदारनाथ की ओर न जाएं। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा है कि केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है तथा बुधवार को मौसम विभाग ने आरैंज अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही 6 मई तक के लिए चारधाम यात्रा के पंजीकरण रोक दिए गए हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब बना हुआ है। हालांकि मंगलवार को 12225 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। बुधवार को दर्शन करने के लिए 18543 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।