केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में स्वर्ण परत लगाने का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 08:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (प्रदीप सेमवाल): केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगी चांदी की परत को हटाकर उस पर सोने की परतें लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर के गर्भगृह में ड्रिल मशीन चलाई जा रही है। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने इस कार्य पर आपत्ति जताई है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उनका कहना है कि यह सरासर गलत है। मंदिर के गर्भगृह से बार-बार छेड़छाड़ की जा रही है। इससे मंदिर को भविष्य में खतरा भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए। दूसरी ओर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि इस शुभ कार्य को रोका नहीं जा सकता।