Kedarnath Dham: केदारनाथ और हेमकुंट साहिब तक रोपवे के निर्माण को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तराखंड में 2 रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इनमें सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किलोमीटर) और गोविंदघाट से हेमकुंट साहिबजी (12.4 किमी) रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं, जिन पर कुल 6,811 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन 2 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा 4 से 6 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। 

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 कि.मी. लंबे रोपवे के निर्माण पर 4,081.28 करोड़ रुपए का खर्च होगा। रोपवे निर्माण से केदारनाथ की यात्रा में गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की चढ़ाई में लगने वाली 8 से 9 घंटे की अवधि घटकर महज 36 मिनट रह जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News