Kashi Vishwanath Dham: क्या है काशी विश्वनाथ धाम की सफलता का राज ? मात्र 4 साल में पहुंचे 26 करोड़ लोग

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kashi Vishwanath Dham: 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पित नव्य-भव्य काशी विश्वनाथ धाम ने महज चार साल में ही आस्था, संस्कृति और पर्यटन का नया इतिहास रच दिया है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में अब तक 26 करोड़ से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा काशी के सर्वांगीण विकास, धाम के विस्तार और सुविधाओं में बड़े सुधारों ने श्रद्धालुओं की संख्या को कई गुना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। देश ही नहीं, बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आज धाम की अध्यात्मिक ऊर्जा और इसके दिव्य रूप से आकर्षित होकर यहां पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के अनुसार, भक्तों को आरामदायक अनुभव देने के लिए धाम में अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

इनमें शामिल हैं गर्मी, बरसात और ठंड से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, गर्म मौसम में पैरों की सुरक्षा के लिए स्पेशल मैट्स, कूलर, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्थ, श्रावण मास में दिव्यांग, वृद्ध और आशक्त लोगों के लिए मुफ्त व्हीलचेयर और गोल्फ कार्ट, गर्मियों में कैनोपी, ORS और चिकित्सकीय सहायता। इन सभी सेवाओं ने शिवभक्तों की यात्रा को पहले से कहीं अधिक सुगम और सुरक्षित बना दिया है।

3 हजार से 5 लाख वर्ग फुट तक का भव्य विस्तार
पहले जहां काशी विश्वनाथ मंदिर केवल लगभग 3 हजार वर्ग फुट तक सीमित था, वहीं अब यह परिसर बढ़कर करीब 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैल चुका है। 2021 में धाम के लोकार्पण के बाद से ही यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसने काशी को विश्व के सबसे व्यस्त आध्यात्मिक स्थलों में शामिल कर दिया है।

दर्शनार्थियों की वर्षवार संख्या

2021 (13–31 दिसंबर) 48,42,716 भक्त
2022 7,11,47,210 भक्त
2023 5,73,10,104 भक्त
2024 6,23,90,302 भक्त
2025 (1 जनवरी–2 दिसंबर) 6,66,66,511 भक्त

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News