गर्भवती महिलाओं को करवाचौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं ?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 03:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि पहले भी हम बता चुके हैं कि इस साल यानि 2022 में करवा चौथ का व्रत 13 अक्तूबर को पड़ रहा है। ये व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। ये व्रत सभी व्रतों में कठिन माना गया है। ये व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है और पूरे दिन निर्जल और निराहार रहने के बाद शाम को चंद्रमा देखने के बाद इस व्रत का पारण किया जाता है। हिंदू धर्म में हर सुहागिन महिला को ये व्रत ज़रूर करना चाहिए लेकिन अब सवाल ये है कि जो महिलाएं प्रेगनेंट हैं वो इस को करें या नहीं और अगर करें तो कैसे करें। क्योंकि आमतौर पर गर्भावस्था में कोई भी व्रत करने के लिए मना किया जाता है। लेकिन करवाचौथ व्रत को लेकर स्त्रियां परेशान रहती हैं। तो आईए जानते हैं प्रेगनेंट महिलाओं को ये व्रत करना चाहिए नहीं ?
PunjabKesari
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत किया जाता है लेकिन गर्भावस्था में पूरा दिन बिना खाए पिए रहना शिशु के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐस में इस दौरान आप व्रत न करें हां लेकिन मां करवा से अपने सुहाग की रक्षा की कामना करें व रात के समय चंद्र को अर्ध्य ज़रूर दें।

लेकिन अगर आप व्रत करना चाहती है या फिर आपके घर में बड़े आपको व्रत करने को बोल रहे हैं तो पूरा दिन निर्जल रहने की बजाएं आप थोड़ी-थोड़ी देर में फल खाती रहें और छाछ या नारियल पानी जैसे हेल्दीा ड्रिंक लेती रहें। इससे आपको तो ताकत मिलेगी ही साथ ही शिशु को भी भूखा नहीं रहना पड़ेगा।

इसके अलावा व्रत रखने से पहले अपने डॉक्टक की सलाह अवश्य लें।

इसके साथ ही करवा चौथ की सुबह लेने वाली सरगी का खास ख्याल रखें।
PunjabKesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
महिलाएं सरगी में ऐसी चीजें खाएं जो आपको पूरे दिन एनर्जी दे। जैसे की आप सरगी चाय या कॉफई का सेवन तो बिल्कुल भी नहीं करें। इसके बदले आप दूध पी सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं को इस दिन आराम करना चाहिए क्योंकि व्रत में कमजोरी होती है। ऐसे में आपका आराम करना बच्चे के लिए फायदेमंद होगा।

प्रेग्नेंलसी में व्रत के दौरान मतली, सिरदर्द या सिर चकराना आम बात है और अगर आपको व्रत रखने पर इस तरह की प्रॉब्लिम हो रही है तो घबराएं नहीं। आप आराम करें और फल खाएं और पानी पिएं। अगर आपके भूख बर्दाश्ते नहीं हो रही है, तो आप व्रत तोड़ने में हिचकें  नहीं क्योंेकि व्रत को पूरा करना आपके या आपके बच्चेू के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

इसके अलावा जो महिलाए डायबिटीज के मरीज हैं उनको भी करवा चौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए। डायबिटीज में व्रत रखने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों को व्रत रखने से पहले अपने डॅाक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News