Nirjala Ekadashi 2025: जल्द आने वाली है साल भर की एकादशी व्रत का पुण्य देने वाली निर्जला एकादशी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:57 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी केवल कठिन व्रत नहीं, बल्कि एक दिवसीय मिनी-संन्यास है। यह दिन आम जीवन की दौड़ से बाहर निकलकर, आत्मा की ओर लौटने का निमंत्रण है। जिसने एक दिन स्वयं को जीत लिया, उसी ने समस्त जीवन का सार पा लिया। निर्जला का शाब्दिक अर्थ है बिना जल के लेकिन शास्त्रों में इसका गूढ़ अर्थ केवल जल न पीने से नहीं, बल्कि इंद्रियों की सभी इच्छाओं को वश में करने से है। इसे इंद्रिय नियंत्रण एकादशी भी कहा जा सकता है।
Nirjala Ekadashi vrat 2025 निर्जला एकादशी व्रत 2025: आमतौर पर साल भर में 24 एकादशी आती हैं। महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। जब मलमास या अधिकमास रहता है तब एकादशी व्रत 24 से 26 हो जाते हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्जला एकादशी मानी जाती है। इसे भीमसेन एकादशी भी कहते हैं। निर्जला एकादशी सबसे पवित्र एकादशी मानी जाती है। इस व्रत में एकादशी के सूर्योदय से द्वादशी के सूर्योदय तक जल भी न पीने का विधान होने के कारण इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। इस दिन निर्जल रहकर भगवान विष्णु की आराधना का विधान है। आइए जानें, वर्ष 2025 में निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा ?
Nirjala Ekadashi vrat 2025 निर्जला एकादशी व्रत 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में निर्जला एकादशी व्रत एक नहीं बल्कि दो दिन रखा जाएगा। 6 जून को गृहस्थ निर्जला एकादशी का व्रत करेंगे और 7 जून को वैष्णव जन व्रत रखेंगे।
Nirjala Ekadashi shubh muhurat 2025 निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त 2025: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 6 जून शुक्रवार की सुबह 2:15 पर होगा। एकादशी तिथि का समापन 7 जून की सुबह 4:47 पर होगा। निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून को रखा जाएगा और पारण 7 जून 2025 को होगा। पारण के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1:57 से लेकर शाम 4:36 तक रहेगा।