भोलेनाथ का एक अनोखा मंदिर जिसका भूत-प्रेतो ने किया था निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kakanmath temple: भोलेनाथ जिन्हें भूतनाथ भी कहा जाता है। माना जाता है कि देवों के देव महादेव देवी-देवताओं और इंसानों के भगवान तो हैं ही, इसके अलावा भूत और दानव भी उनकों पूजते हैं और शिव जी को आराध्य मानते हैं। ये बात भी सब जानते ही होंगे कि भगवान शकंर की शादी में देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-प्रेत भी बाराती बनकर आए थे। इन्हें सभी देवी-देवताओं से अनोखा माना जाता है। इनकी पूजा मूर्ति और शिवलिंग दोनो के रूप में की जाती है। भारत में इनके लाखों मंदिर है लेकिन इनके एक अनोखे मंदिर है जिसका निर्माण भूतो ने किया था। तो आइए जानते हैं इस अनोखे मंदिर की अनोखी बातों के बारे में-

PunjabKesari Kakanmath temple

शिव जी के मंदिरों का निर्माण राजा-महाराजा, देवताओं और इंसान ने किया है। लेकिन ये बात बोलने में भी बड़ी अजीब लगती है कि किसी मंदिर का निर्माण भूत-प्रेतो ने किया हो। भूतो द्वारा निर्मित ये मंदिर ककनमठ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। शिव जी को समर्पित है, ये रहस्यमयी मंदिर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनियां गांव में स्थित है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया है। इसकी एक और चौंकाने वाली बात ये है कि इस मंदिर को भूतों ने एक ही रात में बनाया था। रातों-रात बना ये मंदिर आज भी अधूरा है। कहा जाता है इसे बनाते-बनाते जब सुबह हो गई तो भूतों को काम अधूरा छोड़कर जाना पड़ा। आज भी इस मंदिर को देखने पर यही लगता है कि इसका निर्माण अधूरा रह गया है।

PunjabKesari Kakanmath temple

इस मंदिर की हैरान करने वाली बात ये है कि इस मंदिर के निर्माण में मिट्टी, सीमेंट और चूने का प्रयोग नहीं किया गया है। ये मंदिर पत्थर की बड़ी-बड़ी शिलाओं से बना है। यहां की एक और खास बात यह है कि इस मंदिर में लगे पत्थर दूर-दूर तक नहीं मिलते ये मंदिर देखने में बाहर से जितना सुंदर है उतना ही अंदर से आकर्षित लगता है। भारत से ही नहीं बल्कि  विदेशो से भी लोग इस मंदिर को देखने आते हैं। 
 
कहा जाता है इस मंदिर के चारों तरफ खंभे बने हुए हैं। लोगो का मानना है कि इन खंभो की गिनती आज तक कोई नहीं कर पाया। यहां आने वाले लोग इस मंदिर के बारे में जानकर दंग रह जाते हैं। यहां आने के बाद लोगों के मुंह से एक बात ज़रूर निकलती है महादेव के अनेकों मंदिरों के दर्शन किए लेकिन इस मंदिर की खासियत कुछ निराली ही है। जो हर किसी को हिला के रख देती है।

PunjabKesari Kakanmath temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News