Jain Muni Acharya Vidyasagar: जैनमुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ‘सल्लेखना’ कर देह त्यागी
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 08:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
राजनांदगांव (प.स.): जाने-माने जैनमुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित ‘चंद्रगिरि तीर्थ’ में ‘सल्लेखना’ करके रविवार को देह त्याग दी। चंद्रगिरि तीर्थ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘सल्लेखना’ जैन धर्म में एक प्रथा है जिसमें देह त्यागने के लिए स्वेच्छा से अन्न-जल का त्याग किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को आधे दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘ विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज जी का आज निधन हो गया, उन्हें वर्तमान समय का ‘वर्धमान’ कहा जाता है।’ इसमें कहा गया कि सरकार ने आधे दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।