अजब-गजब: इस गांव में ‘ताला’ नहीं लगाते लोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 11:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
राजस्थान के कोटा स भाग में बूंदी जिले के दबलाना थाना इलाके का केशवपुरा गांव बेहद अनोखा है। गांव में कोई अपराध नहीं होता है। इसके नागरिक अपने घरों पर ताला भी नहीं लगाते। जब बाहर जाते हैं तो केवल कुंडी लगाकर चले जाते हैं। गांव का कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं है। यहां अगर कोई विवाद होता भी है तो उसे बड़े-बुजुर्ग मिल-बैठ कर निपटा लेते हैं। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच केशवपुरा गांव में अपराध नाम की कोई चीज नहीं है। यहां बरसों से कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। खेती बाड़ी और पशुपालन कर अपनी आजीविका कमाने वाले ग्रामीण इस गांव में भाईचारे के साथ रहते हैं। गांव को देखकर कहा जा सकता है कि यहां राम राज है। गांव में कभी-कभार कोई छिटपुट विवाद हो भी जाता है तो ग्रामीण कोर्ट-कचहरी या थाने जाने की बजाय उसे आपस में हल कर लेते हैं। गांव बूंदी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में स्थित गांव में करीब 1 हजार लोगों की आबादी है। गांव में ज्यादातर गुर्जर, माली और मेघवाल समाज के लोग रहते हैं। यहां आज तक चोरी, लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यहां के नागरिक पूर्णतया भयमुक्त माहौल में रहते हैं।

PunjabKesari, Keshavpura, village-of-rajasthan-locks-on-house

गांव में पढ़ाने के लिए आने वाले शिक्षक भी हैं कायल
गांव जिस दबलाना थाना इलाके में आता है वहां किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है। गांव के लोगों के आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की भावना को देखकर गांव के विद्यालय में पढ़ाने के लिए बाहर से आने वाले शिक्षक भी इसके कायल हैं। वे यहां के ग्रामीणों की तारीफ करते नहीं थकते और कहते हैं उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा गांव नहीं देखा।

PunjabKesari, Keshavpura, village-of-rajasthan-locks-on-house
इलाके के कुछ अन्य गांव भी हैं अपराध मुक्त
केशवपुरा की तरह ही दबलाना थाना इलाके के टोपा, गैण्डोली थाने के हरजीपुरा, डाबी थाने के श्योपुरिया, रतनपुरिया, देवगढ़, शोरिया व बिरमपुरा, बसोली थाने के सुखविलास और खंडेरिया गांवों के भी अपराध मुक्त होने का दावा किया जाता है। इन गांवों के भी कोई मामले सबंधित थानों में दर्ज नहीं बताए जाते हैं।

अपने सभी बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील
बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव इन गांवों के अपराध मुक्त होने पर खुशी जताते हुए कहते हैं इन ग्रामीणों की हौसला अफजाई की जानी चाहिए। ये अपने आप में अनूठे उदाहरण हैं। बूंदी जिले में आबाद 891 गांवों में से ये 10 छोटे-बड़े गांव अपराध से दूर रहने का बड़ा संदेश दे रहे हैं। इसके साथ ही ये गांव बड़े-बुजुर्गों का स मान करने, उनकी बातें सुनने तथा मानने की अपील कर कोर्ट-कचहरी से दूर रहने का संदेश भी दे रहे हैं।

PunjabKesari, Keshavpura, village-of-rajasthan-locks-on-house
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News