Hemkunt Sahib Yatra: हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गोपेश्वर (एजैंसी): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल श्री हेमकुंट साहिब के कपाट शुक्रवार को परंपरागत पूजा-पाठ और कीर्तन के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए।
पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण श्री हेमकुंट साहिब और आस-पास के इलाकों में ताजा बर्फ गिरी थी जिससे पैदल रास्ता अटलाकोटी तक बर्फ से ढक गया था। हालांकि, इसके बावजूद कपाट बंद होने के मौके पर सैंकड़ों श्रद्धालु हेमकुंट साहिब पहुंचे।