Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पर करें ये काम, सदा सुहागन रहेंगी आप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष की श्रावणी तीज आज यानी 11 अगस्त को पड़ रही है लेकिन इसका शुभ मुहूर्त 10 अगस्त की शाम 6:03 से प्रारंभ हो चुका है और 11 अगस्त की शाम 5:01 पर ये समाप्त होगी। सावन माह में माता पार्वती ने भगवान शंकर को तपस्या करके वर के रूप में प्राप्त किया था। सावन की तीज को ही भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। जिस प्रकार सावन माह में भगवान शंकर की उपासना की जाती है, उसी प्रकार सावन माह में माता गौरी का यह व्रत करके सुहागनें और कुंवारी कन्याएं उन्हें प्रसन्न करती हैं। इस व्रत को पूरी श्रद्धा व नियम से करने पर पति की लंबी आयु अथवा मनवांछित वर की प्राप्ति होती है। सुहागन महिलाएं सोलह सिंगार करके माता पार्वती का यह व्रत करती हैं। ऐसा करने से माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है। पार्वती जी को प्रकृति का रूप भी माना जाता है क्योंकि उन्हें प्रकृति से बेहद प्रेम था। यही कारण है कि सावन के माह में इस तीज को हरियाली तीज कहा जाता है। जिस समय पूरी पृथ्वी हरी-भरी रहती है। वनस्पति फल-फूल सब में नवजीवन का संचार होता है। यह माह युगल प्रेमियों के लिए भी अति उत्तम रहता है। अपने मनवांछित वर्ग की प्राप्ति के लिए यह व्रत करना अति उत्तम रहता है। इन विधियों द्वारा आप भी माता पार्वती की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
PunjabKesari Hariyali Teej
Hariyali teej 2021 puja vidhi: यह व्रत ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ हो जाता है। नहा धोकर स्वयं श्रृंगार करने के बाद माता पार्वती के आगे धूप-दीप जलाएं एवं सोलह सिंगार की सभी वस्तुएं मां गौरी को अर्पित करें। व्रत करने का संकल्प लेकर पार्वती जी को प्रणाम करें, फिर अपनी मनोकामना कहें।

हरियाली तीज के दिन हरी चूड़ियों का दान करने से सौभाग्य एवं धन की वृद्धि होती है।

तीज के दिन सूखे मेवे का दान करना भी बहुत लाभदायक होता है।

PunjabKesari Hariyali Teej
हरियाली तीज के दिन सुहागिनों को हरे रंग का श्रृंगार, चूड़ियां और मेहंदी इत्यादि देने से इच्छित वर की प्राप्ति होती है व सुहाग की  उम्र लंबी होती है।

मां पार्वती को फूलों का श्रृंगार अवश्य चढ़ाएं। जिससे कि आपके दांपत्य जीवन में प्रेम सदैव बना रहेगा और सदा सुहागन रहेंगी आप।

नीलम
neelamkataria0012@gmail.com

PunjabKesari Hariyali Teej


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News