हनुमान जी के ये मंत्र दूर करेंगे हर विपदा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 05:28 PM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि सब जानते हैं मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली को खुश करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इसी के चलते ज्योतिष शास्त्र और हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों में ऐसा बहुत कुछ बताया गया है जिससे उन्हें बहुत जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ साधारण मंत्रों का उच्चारण करने से भी इन्हें खुश किया जा सकता है। तो अगर आप भी इन्हें खुश करना चाहते हैं तो इस दिन आगे बताए जाने वाले मंत्रों का पूरे मन से जाप करें।
भगवान राम के प्रिय और रूद्र अवतार हनुमान के पराक्रम का लोहा तो सृष्टि के रचयिता भी मानते हैं। रामायण के अनुसार, हनुमान जी वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं। इनका शरीर अत्यंत मांसल एवं बलशाली है। हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है, अगर आप किसी भी तरह की समस्या से ग्रस्त हैं तो बस प्रभु हनुमान का ध्यान कीजिए, यकीन मानिए आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
इन निम्नलिखित मंत्रों का जाप शुरू करने से सारे कष्टों का जल्दी अंत हो जाता है-
प्रेत-भूत बाधा दूर करने के लिए मंत्र
हं हनुमंते नम:
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
कर्ज मुक्ति के मंत्र: ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
रोगों पर विजय पाने के लिए: ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
बल-ज्ञान-बुद्धि पाने के लिए
'महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।'
अपने lover को इस valentine दें ये gift, कभी नहीं छूटेगा साथ (VIDEO)