Smile Please: जो समझ गया ये तीन सबक, वही जी गया जिंदगी
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile Please: शान से जीना चाहते हो तो संघर्ष का मुकाबला करना सीखो। सहजता से जीना सीखो। प्रसन्न रहना सीखो। मुश्किलें वॉशिंग मशीन की तरह होती हैं, घुमाती भी हैं, निचोड़ती भी हैं, बिखेरती भी हैं। ठोकर तो आपको जीवन में बहुत कुछ सिखा कर जाती है। यह तो आपको जीने की कला देकर जाती है। -राष्ट्र संत चंद्रप्रभ
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का है। एक-दूसरे के सहयोग की बुनियाद पर यह रिश्ता कायम रहता है। एक-दूसरे पर विश्वास करें, कभी शक न करें। शक्की माहौल मुसीबतें पैदा करता है। एक-दूसरे की बात दिल से मानें। ऐसी बात न करें जिससे एक-दूसरे का दिल दुखी हो। -विद्या भूषण
इस बात को भूले बैठे हो कि बुढ़ापा भी एक दिन आएगा। जिनकी खातिर आपने जीवन गुजार दिया, प्यारे देखना, एक दिन वे सब बदल जाएंगे। तुम से अपनी दूरियां बना लेंगे क्योंकि चढ़ते सूरज को ही हर कोई सलाम करता है। -दर्शना भल्ला
हमारा जीवन उतार-चढ़ाव से भरा पड़ा है, इसे अपनी आदत बना लें। वायदा पूरा करने में चाहे दिक्कत आए, अपना वायदा जरूर पूरा करें। अपनी कमाई से ज्यादा खर्चा कभी मत करो, सारी उम्र गरीब ही बने रहोगे। पैसे के गुलाम मत बनो, महंगी चीजें मत खरीदो।
खून के रिश्तों में अगर नाराजगी हो जाती है तो फिर मुलाकात मरने के बाद ही होती है। तीस-चालिस साल पहले अगर किसी रिश्तेदार का जमाई राजा घर आता तो एक-दूसरे के घर लेकर जाते थे। रिश्तेदार भी खुश होते थे और जमाई राजा भी खुश होता था। कई रिश्तेदार इसलिए दुखी होते थे कि हमसे इन्होंने ज्यादा आवभगत क्यों की। कई तरह के लोग इस संसार में बसते हैं, इसीलिए कहते हैं कि आज तक कोई सबको खुश नहीं कर सका।