Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन के सारी रुकावटें हो जाएंगी दूर
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कोशिशों, इरादों में कामयाबी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मटेरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
कर्क : राज-दरबार में जाने पर कामयाबी मिलेगी, अफसर भी सॉफ्ट- हमदर्दाना रुख रखेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
सिंह: आम तौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर ढैया मन को अशांत परेशान, डिस्टर्ब रखेगा।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण कहीं चोट न लग जाए।
Tarot Card Rashifal (25th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 25 मई- अब यहां से कहां जाएं हम, तेरी बाहों में मर जाएं हम
आज का राशिफल 25 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, सफर भी न करें।
वृश्चिक : दुश्मनों पर कदापि भरोसा न करें, क्योंकि वे आपको नीचा दिखाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।
धनु : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मकर: जमीनी जायदादी काम निपटाने के लिए सितारा बेहतर, हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी, मगर घटिया लोगों से सावधानी बरतें।
कुम्भ : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, क्योंकि वे आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेंगे।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कारोबारी टूरिंग बेहतर रखने वाला, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।