Shani Jayanti budhwa Mangal 2025: आया है शनि देव और हनुमान जी को प्रसन्न करने का सुनहरी मौका एक साथ, आप भी उठाएं लाभ
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Jayanti budhwa Mangal upay 2025: शनि जयंती और तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को साल 2025 में एक ही दिन हैं। इस दौरान जीवन में चल रही बाधाओं को शांत करने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। जिससे हनुमान जी कृपा से साढ़ेसती और शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी को संकटमोचन और शनिदेव को सजा देने वाले कर्मफलदाता के रुप में जाना जाता है। शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी ग्यारवां रूद्र हैं और शनिदेव भगवान शंकर के परम भक्त और चेले भी हैं। जब शनिदेव किसी पर क्रोधित हो जाते हैं तो उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनि देव और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती और बुढ़वे मंगल के दिन करें ये उपाय-
कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करने अथवा जीवन में अपना मंगल चाहते हैं तो गुड़ और मसूर बहते पानी में बहा दें।
नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए काले शिवलिंग पर हल्दी का पानी चढ़ाएं।
शनि की ढैय्या, साढेसाती, दशा और अंतर्दशा का बुरा प्रभाव खत्म करने हेतु लौंग, काली मिर्च, राई, पीली सरसों और मसूर अपने सिर से 7 बार वार कर अग्नि में जला दें।
आर्थिक सुधार के लिए हनुमान जी पर नीले फूल चढ़ाएं।
अशुभता से बचने के लिए नारियल और बादाम का दान करें।
हनुमान जी और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ करें, फिर उनके मंत्रों का जाप करें-
हनुमान जी मंत्र: ॐ हं हनुमते नमः
शनि देव मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः
बड़े मंगल के दिन पूजा करते समय शनिदेव को गंध, चावल, फूल, तेल, तिल और काले वस्त्र भेंट करें और हनुमान जी को सिंदूर, लाल चंदन, फूल, चावल व लाल वस्त्र अर्पित करें। शनि देव को तिल और राम भक्त हनुमान को गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाएं। हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक अर्पित करें और शनिदेव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक लगाएं।
बरगद से आठ पत्ते लेकर काले धागे में पिरोकर हनुमान जी को अर्पित करने पर शनि बाधा से मुक्ति मिलेगी।
हनुमान जी को कागजी बादाम अर्पित करें। उसके बाद आधे बादाम काले कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में छुपा कर रखने से शनिदेव का कोप शांत हो जाता है।