हनुमान जी की उपासना में इन मंत्रों के उपयोग से होगा जीवन आसान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 03:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मंगलवार हो या शनिवार दोंनो ही दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। हिंदू धर्म संबंध रखने वाले लगभग लोग इनकी विधि वत पूजन करते हैं ताकि इनकी कृपा से अपने जीवन में से परेशानियों के साथ-साथ तमाम तरह के डर भय दोष हो जाएं। शास्त्रों में महावीर हनुमान जी को चिंरजीवी कहा गया है,चूंकि ये देवों के देव हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं, इसलिए ऐसी मान्यता प्रचलित है कि अमर हैं। जिसका मतलब ये हुआ कि अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए सृष्टि में विचरते रहेंगज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इन्हें प्रसन्न करने के लिए काफी उपाय हैं, मगर बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इन्हें प्रसन्न करने में असमर्थ रहते हैं। क्या आप भी इन लोगों में शामिल हैं? क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है? विधि वित पूजन के बाद भी आपको इनकी कृपा प्राप्त नहीं हो पा रही? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे बहुत सरलता से आप इनको प्रसन्न कर सकते हैं साथ ही साथ इनकी कृपा भी पा सकते हैं।
PunjabKesari, Tuesday Hanuman Pujan, Hanuman Pujan, Hanuman ji, Hanuman Worship, हनुमान जी, Hanuman Mantra, हनुमान मंत्र, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra, Vedic Shalokas
दरअसल हमारे शास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए हैं साथ ही साथ कितने मंत्र आदि भी बताएं हैं, जिनका जप संपूर्ण पूजा का फल मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इनके कुछ खास मंत्र और उनके उच्चारण सेे मिलने वाले लाभ- 

मंत्र-
कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।
मान्यता है उपरोक्त मंत्र के जाप से भगवान के प्रगट होते हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इसके  कुछ नियम होते हैं।

बता दें धार्मिक शास्त्रों में निम्न दिए गए मंत्रों के जप से हनुमान जी साधना का दोगुना फल प्राप्त होता है, जानिए चमत्कारी मंत्रों के बारे में-
PunjabKesari, Tuesday Hanuman Pujan, Hanuman Pujan, Hanuman ji, Hanuman Worship, हनुमान जी, Hanuman Mantra, हनुमान मंत्र, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra, Vedic Shalokas
मंत्र-
ॐ मारकाय नमः

ॐ पिंगाक्षाय नमः

ॐ व्यापकाय नमः 

ॐ तेजसे नम:।।

ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।

ॐ शूराय नम:।।

ॐ शान्ताय नम:।।

ॐ मारुतात्मजाय नमः।।

ॐ हं हनुमते नम:।।
PunjabKesari, Tuesday Hanuman Pujan, Hanuman Pujan, Hanuman ji, Hanuman Worship, हनुमान जी, Hanuman Mantra, हनुमान मंत्र, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra, Vedic Shalokas


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News