हनुमान जयंती- अपनी राशि अनुसार करें बजरंगबली के इन मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 05:02 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
इस माह की 19 तारीख यानि 19 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार हनुमान जयंती साल में दो तिथियों पर मनाई जाती है। पहली चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है। जबकि महर्षि वाल्मिकी रचित रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था।
PunjabKesari, Hanuman Jayanti Special, Hanuman Jayanti, Lord Hanuman Ji, बजरंगबली
कहते हैं इनमें से एक तिथि को जन्मदिवस के रूप में जबकि दूसरी तिथि को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। तो आइए आपको इस अवसर आपको राशिनुसार इनके कुछ मंत्रों के बारे में जिनका जाप करना लाभदायक होगा।  
जानें बजरंगबली को क्यों चढ़ाते हैं सिंदूर ? (VIDEO)
अपनी राशि के अनुसार हनुमान जी के इन मंत्रो का जाप करें।
मेष-
सर्वदुख हराय नम:

वृष-
कपिसेनानायक नम:

मिथुन-
मनोजवाय नम:

कर्क-
लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:

सिंह-
परशौर्य विनाशन नम:

कन्या-
पंचवक्त्र नम:
PunjabKesari, Hanuman Jayanti Special, Hanuman Jayanti, Lord Hanuman Ji, बजरंगबली
तुला-
सर्वग्रह विनाशी नम:

वृश्चिक-
सर्वबंधनविमोक्त्रे नम:

धनु-
चिरंजीविते नम:

मकर-
सुरार्चिते नम:

कुंभ-
वज्रकाय नम:

मीन-
कामरूपिणे नम:
PunjabKesari, Hanuman Jayanti Special, Hanuman Jayanti, Lord Hanuman Ji, बजरंगबली
मंगलवार को इस तरह करें पंचमुखी हनुमान की आराधना I (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News