Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में चढ़ेगा 2 क्विंटल का रोट, जयंती की तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (ब्यूरो): राजधानी की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित जाखू मंदिर में हनुमान जयंती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर प्रभु को सुबह की आरती के समय दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया जाएगा। रोट बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजी पूरी मंडी से ताजे फूल आएंगे, जो 2 क्विंटल होंगे। 22 अप्रैल को शाम फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा। 

हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट के लिए ताजे फूल मंगवाए जाते हैं। फूलों की मालाओं से मंदिर के भीतर गर्भ गृह की दीवारों और परिसर को सजाया जाएगा। हनुमान जयंती पर सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे। 4:30 बजे प्रभु का भव्य शृंगार होगा। उसके बाद सुबह 7 बजे आरती होगी। हनुमान जयंती पर श्रद्धालु सुबह 5 से रात 8 बजे तक प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News