Guruparva 2022: गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 11:38 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली, (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस मौके पर विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमति समागम आयोजित हुए, जिसमें रागी सिंहों ने गुरु की इलाही बाणी का कीर्तन संगतों को श्रवण करवाया व कथा विचार की गई। बड़ी संख्या में संगत गुरुघरों में नतमस्तक हुईं। मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में बने भाई लक्खी शाह वणजारा हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महेश वर्मा, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों और पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह इस पवित्र दिवस पर पूरी मानवता को बधाई देते हैं और उन्हें की खुशी है कि सिख समुदाय देश-विदेश में गुरु साहिब के आदर्शों पर चलकर मानवता की सेवा कर रहा है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने प्रकाश दिवस के अवसर पर समूची संगत को बधाई दी और कहा कि गुरु नानक साहिब का प्रकाश पर्व न केवल सिखों द्वारा बल्कि पूरी मानवता द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज संगत सुबह से ही गुरबाणी के माध्यम से गुरुपर्व मना रही है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से हम अपने गुरुओं के दिन नहीं मना सके, लेकिन आज पूरे उत्साह के साथ इस प्रकाश पर्व को मनाया जा रहा है।

सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलते हुए कमेटी की टीम मानवता की सेवा में लगी हुई है। प्रतिदिन गुरुघरों में जहां नए-नए प्रोजेक्ट पूरे किए जा रहे हैं, वहीं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ मैमोग्राफी टेस्ट शुरू हो चुका है, वहीं बाला साहिब अस्पताल के लिए सभी आवश्यक अनुमति मिल गई है तथा यह अस्पताल एक जनवरी 2023 से पहले संगत को समर्पित कर दिया जाएगा। अस्पताल की कार सेवा बाबा बचन सिंह द्वारा की जा रही है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News