Guru Tegh Bahadur Prakash Parv: श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर सजाया नगर कीर्तन

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व से संबंधित श्री अकाल तख्त साहिब से गुरु साहिब के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन सजाया गया, जिसमें सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार और श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज, शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों और सभा-सोसायटियों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल होकर गुरु साहिब को श्रद्धा और सम्मान अर्पित किया।

श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू हुआ नगर कीर्तन शहर के अलग-अलग बाजारों से होता हुआ गुरुद्वारा गुरु के महल में सम्पन्न हुआ। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व से संबंधित गुरुद्वारा गुरु के महल में 18 अप्रैल को गुरमति समागम करवाया जाएगा। इससे संबंधित गुरुद्वारा गुरु के महल में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू किए गए हैं, जिसके भोग 18 अप्रैल को डाले जाएंगे।

साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नवम्बर में मनाई जा रही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 350 वर्षीय गुरतागद्दी दिवस के समागमों की शुरूआत की जाएगी। इन समागमों में शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी, सिंह साहिबान और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। 
इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह, शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह, वधीक सचिव गुरिन्द्र सिंह मथरेवाल, उपसचिव प्रो. सुखदेव सिंह, जसविन्द्र सिंह जस्सी, हरभजन सिंह वक्ता सहित संगत मौजूद थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News