Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas : गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत ने भारत का इतिहास बदला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व श्रद्धा व आदरपूर्वक मनाया। इस अवसर पर विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समागम आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई तथा शब्द कीर्तन व कथा-विचार के माध्यम से नतमस्तक होकर गुरबाणी का आनंद लिया। इस मौके पर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब तक विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से नगर कीर्तन आरंभ हुआ जिसमें सुंदर पालकी साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब सुशोभित थे। नगर कीर्तन नई सड़क, अजमेरी गेट, चूना मंडी, पहाड़ गंज, पंचकुइयां रोड व गुरुद्वारा बंगला साहिब होते हुए गुरुद्वारा रकाबगंज समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरु की प्यारी निहंग फौज के जत्थों के अलावा स्कूली छात्र, गतका पार्टी (सिख मार्शल आर्ट) सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत से भारत का इतिहास बदल गया। गुरु साहिब ने अपनी शहादत से न केवल कश्मीरी पंडितों की रक्षा की बल्कि पूरे देश के लोगों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास में बदलाव का एक महान अवसर था जिसे गुरु साहिब ने अपनी शहादत से एक नए युग की ओर अग्रसर किया।

उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 400वीं जयंती उसी लाल किले पर मनाई जहां गुरु साहिब को शहीद किया गया था। लाल किले पर गुरपर्व मनाना साबित करता है कि इतिहास खुद को बदल देता है और जिन तानाशाह मुगलों ने इस देश में अत्याचार किए आज उन्हें याद करने वाला भी कोई नहीं रहा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News