Guru Vakri 2025: जानें, कब गुरु होंगे वक्री और किन राशियों का खुलेगा भाग्य
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:17 PM (IST)
Guru Vakri 2025: वैदिक ज्योतिष में, देवगुरु बृहस्पति को सबसे शुभ और प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। यह ग्रह ज्ञान, धन, विवाह, धर्म और भाग्य का कारक है। जब कोई ग्रह वक्री होता है, तो इसका अर्थ है कि वह पृथ्वी से देखने पर उल्टी दिशा में चलता हुआ प्रतीत होता है। गुरु का वक्री होना एक बड़ी ज्योतिषीय घटना होती है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। साल 2025 के अंत में गुरु अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, जिसके कारण कई राशियों के जीवन में बड़े और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं गुरु के वक्री होने पर कौन सी राशियों के खुलेंगे भाग्य।

मेष राशि
वक्री गुरु मेष राशि वालों के लिए अटके हुए कार्यों और रुके हुए धन के द्वार खोलेंगे। नौकरी और व्यवसाय में आपके प्रयासों को नई दिशा मिलेगी और पिछले निवेशों से लाभ मिल सकता है। वैवाहिक और प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और मधुरता आएगी। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह गुरु का वक्री आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं। आपके सामाजिक दायरे का विस्तार होगा और बड़े लोगों से आपके संबंध बनेंगे, जो भविष्य में लाभप्रद रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी पुरानी समस्याओं से राहत मिल सकती है। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस अवधि में करियर और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और लंबी दूरी की यात्राएं सफल रहेंगी। यह समय भाग्य का पूरा साथ देगा, जिससे आपकी सभी योजनाएं सफलतापूर्वक पूरी होंगी। कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान और प्रशंसा मिलेगी। जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
