वास्तु के इन मंत्रों से बदलें घर का माहौल और दूर करें नकारात्मकता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:49 PM (IST)

Vastu Healing Mantras: हर कोई अपने घर या कार्यस्थल में सुख-शांति और समृद्धि चाहता है, लेकिन अक्सर अनजाने में हुई निर्माण संबंधी गलतियां या घर की बनावट में दोष नकारात्मकता को जन्म दे देते हैं। यदि आप बिना तोड़-फोड़ किए इन वास्तु दोषों के हानिकारक प्रभावों को कम करना चाहते हैं, तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में मंत्रों के जाप को सबसे सरल और शक्तिशाली उपाय बताया गया है। इन पवित्र मंत्रों में इतनी ऊर्जा होती है कि ये वातावरण को शुद्ध करके, नकारात्मकता को दूर करते हैं और सकारात्मकता का संचार करते हैं। तो आइए जानते हैं उन खास और प्रभावी मंत्रों के बारे में, जिनके नियमित जाप से घर के वास्तु दोषों को हटाकर सुख-समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं।

Vastu Healing Mantras

श्री गणेश मंत्र का करें जाप

"ॐ गं गणपतये नमः" 

यह श्री गणेश का शक्तिशाली मंत्र है। इस मंत्र का जाप केवल गणेश पूजा के दौरान ही नहीं, बल्कि किसी भी परेशानी या संकट के समय भी करना चाहिए। मान्यता है कि इस मंत्र का नियमित जाप करने से बाधाएं दूर होती हैं और घर या जीवन से सभी प्रकार की विघ्न-बाधाएं हट जाती हैं। साथ ही यह मंत्र मानसिक शांति प्रदान करता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

Vastu Healing Mantras

हनुमान बीज मंत्र का करें जाप

"ॐ हं हनुमते नमः" 

यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि वास्तु दोषों के कारण आपके बनते हुए कार्यों में रुकावट आ रही है, तो आपको तुरंत  मंत्र का जाप शुरू कर देना चाहिए। हनुमान जी का यह मंत्र नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है और सभी प्रकार की बाधाओं को दूर रखता है और आपके घर-परिवार में सकारात्मकता बनाए रखता है। साथ ही वास्तु दोषों से जुड़ी समस्याओं और उनके अशुभ प्रभाव को कम करने में सहायक होता है।

गायत्री मंत्र का करें जाप

"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं"

यदि आपको लग रहा है कि घर या ऑफिस में वास्तु दोष के कारण लगातार अशांति बनी हुई है, तो ऐसे में आपको इस पवित्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से शांति और सुकून का अनुभव होता है, और वातावरण में दिव्यता बढ़ती है। यह मंत्र मानसिक एकाग्रता को मजबूत करता है, जो पढ़ाई, काम और ध्यान में सहायक होता है।

Vastu Healing Mantras

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News