Grahan 2024: इस साल लगेंगे 4 ग्रहण, पर भारत में एक भी नहीं दिखेगा

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इंदौर (मध्य प्रदेश) (प.स.): इस साल एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत 4 ग्रहण लगेंगे। हालांकि, उज्जैन की एक प्रतिष्ठित वेधशाला का यह पूर्वानुमान भारत के खगोलप्रेमियों को निराश कर सकता है कि देश में इनमें से एक भी खगोलीय घटना निहारी नहीं जा सकेगी। 

शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बुधवार को बताया कि इस साल ग्रहणों का सिलसिला 25 मार्च को लगने वाले उपच्छाया चंद्रग्रहण से शुरू होगा लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा।

8-9 अप्रैल की दरम्यानी रात लगने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा। 18 सितंबर की सुबह लगने वाला आंशिक चंद्रग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा। इसी तरह, 2-3 अक्तूबर की दरम्यानी रात लगने वाले वलयाकार सूर्यग्रहण के नजारे से भी देश के खगोलप्रेमी वंचित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News