Kailash Mansarovar Yatra: 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गंगटोक (प.स.): सिक्किम सरकार ने नाथू ला के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में प्रयास तेज कर दिए हैं। नाथू ला हिमालय में एक पहाड़ी दर्रा है, जो राज्य को चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से जोड़ता है। 5 वर्ष के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने जा रही कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की तीर्थयात्रा हिंदुओं के साथ-साथ जैन व बौद्धों के लिए भी धार्मिक महत्व रखती है। 

 विधायक थिनले शेरिंग भूटिया ने कहा कि राज्य की राजधानी गंगटोक और नाथू ला के बीच दो केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं और तीर्थयात्रियों के लिए शौचालय व यात्रा से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे का भी विकास किया जा रहा है। यह दर्रा भूटिया के काबी-लुंगचोक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है और विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि वह मानसरोवर यात्रियों के लिए सुविधाओं को और बढ़ाने के वास्ते जमीनी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।   विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने बताया था कि यात्रा जून से अगस्त तक दो मार्गों उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा और सिक्किम में नाथू ला के माध्यम से होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News