Nautapa 2025: सूर्य बदलेंगे तेवर और दिखेगा रौद्र रूप, नौतपा के दौरान रखें कुछ बातों का ध्यान

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Nautapa 2025: जब नौतपा आरंभ होता है तो उस दौरान 9 दिन तक सूर्य पूजा का खास महत्व रहता है। नौतपा के दौरान कुछ खास काम करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। 25 मई से शुरु होने वाला है नौतपा, जो 8 जून तक रहेगा। इस दौरान सूर्य अपने तेवर बदलने वाले हैं। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 15 दिनों तक यही वास करेगा। आरंभ के नौ दिनों को नवतपा कहा जाता है। इन दिनों सूर्य, मंगल, बुध का शनि से समसप्तक योग होता है। जिससे धरती का तापमान बढ़ जाता है। नौतपा के दौरान जितनी अधिक गर्मी पड़ती है, वर्षा के योग उतने बढ़िया बनते हैं। नवतपा की तपिश से विद्वान आने वाली बारिश की अटकले लगाते हैं। जानें, इस दौरान क्या करें और क्या न करें-

PunjabKesari Nautapa
What to do during nautapa नौतपा में क्या करें
प्रात: उठकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें।
आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें।

PunjabKesari Nautapa
सुबह सूर्य नारायण की पूजा करें।
आपके दरवाजे पर आए मेहमान, भिखारी, सेल्स मैन आदि को सबसे पहले शीतल जल पिलाएं।

PunjabKesari Nautapa
अपनी सामर्थ्य अनुसार दान करें।
अपनी बॉडी को सीधी धूप के संपर्क में आने से बचाएं। आंखों पर सनग्लास पहनें। सिर पर टोपी पहनें। फेस पर कपड़ा पहनें।

PunjabKesari Nautapa
What not to do during nautapa नौतपा में क्या नहीं करें
किसी भी तरह का मांगलिक कार्य न करें।
संभव हो तो यात्रा न करें, आवश्यक हो तो सतर्कता बरतें।
सूर्य की तेज किरणों के दौरान घर से बाहर न निकलें, स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

PunjabKesari Nautapa


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News