चंद्र ग्रहण के दौरान करें इन विशेष मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 05:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू धर्म में ग्रहण के समय भगवान के नाम का जाप करने के बारे में बताया गया है। कल यानि 16 जुलाई दिन मंगलवार को चंद्र ग्रहण लगने वाला है और उससे पहले सूतक लगेगा। हिंदू शास्त्रों में सूतक को अशुभ मुहूर्त कहा गया है। कहते हैं कि सूतक लगने से ही सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। उस काल में पूजा-पाठ करना अशुभ माना गया है। लेकिन नाम जाप करने से ग्रहण के प्रभाव को कम किया जा सकता है। चंद्र ग्रहण के दौरान अगर विशेष मंत्रों का जाप किया जाए तो व्यक्ति के सारे काम सिद्ध हो जाते हैं। चंद्र ग्रहण को मंत्रों की सिद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है। ग्रहण काल में मंत्र जपने के लिए माला की आवश्यकता नहीं होती बल्कि समय का ही महत्व होता है। तो आइए जानते हैं उन विशेष मंत्रों के बारे में। 
PunjabKesari, kundli tv
शत्रुओं से मुक्ति के लिएः
ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:।

धन की प्राप्ति के लिएः
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:।

नौकरी एवं व्यापार के लिएः
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।
PunjabKesari, kundli tv
मुकदमे में विजय के लिएः
ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।

कहते हैं कि कोई मंत्र तब ही सफल होता है, जब आप में पूर्ण श्रद्धा व विश्वास हो। किसी का बुरा चाहने वाले मंत्र सिद्धि प्राप्त नहीं कर सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News