Daily horoscope : जानें, क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा। 

वृष: डरे-डरे तथा टैंस मन:स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, सफर भी न करना ठीक रहेगा।

मिथुन: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कर्क : प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, मगर सेहत के लिए समय ढीला। 

सिंह: मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे तथा उनकी मदद आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल होगी।  

कन्या : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।  

Tarot Card Rashifal (5th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 5 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 5 जुलाई- ये है तेरी मोहब्बत का सुरूर

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का सेवन परेहज के साथ करें।  
 
वृश्चिक : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थदशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।  

धनु : टीचिंग, कोचिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम-धंधा करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा। 

मकर : जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे, सॉफ्ट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे। 

कुम्भ : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई समस्या हल होगी, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति। 

मीन: समय पेट के लिए कमजोर, तबीयत को सूट न करने वाली चीजों को खान-पान में यूज न करें, नुकसान का डर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News