कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मीट-मांस की दुकानें बंद रहेंगी: कपिल मिश्रा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (विशेष): दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि इस साल 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा, “मीट की दुकानें कांवड़ यात्रा के दौरान खुली नहीं रहेंगी। यह हमारा फैसला है। इनमें से ज्यादातर दुकानें वैसे भी अवैध हैं और नियमों के अनुसार नहीं चल रही हैं।”
हालांकि मंत्री कपिल मिश्रा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या यह पाबंदी सिर्फ कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लागू होगी या पूरे शहर में। उन्होंने यह भी कहा, “कांवड़ यात्रा के दौरान इन्हें विशेष रूप से बंद रखा जाएगा। सभी को कानून का पालन करना होगा। ये सभी अवैध दुकानें हैं और हम कांवड़ यात्रा के दौरान इन्हें संचालित करने की अनुमति नहीं दे सकते।”
वहीं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी में मीट और मांस की दुकानों को बंद कराने के निर्णय का जोरदार स्वागत किया है।
गोयल ने कहा कि यह निर्णय हिन्दू समाज की आस्था का सम्मान करने वाला है। प्रत्येक वर्ष सावन के पवित्र माह में लाखों कांवड़िए हरिद्वार व अन्य तीर्थस्थलों से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।