Dharmik Katha: ज्ञान होने के बाद भी क्यों भटकता है मन, इस संत की उदाहरण से जान जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 12:48 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक व्यक्ति किसी संत के पास गया और बोला गुरुदेव, मुझे जीवन के सत्य का पूर्ण ज्ञान है। मैंने शास्त्रों का काफी अध्ययन किया है। फिर भी मेरा मन किसी काम में नहीं लगता। जब भी कोई काम करने के लिए बैठता हूं तो मन भटकने लगता है। इसके बाद मैं उस काम को छोड़ देता हूं। इस अस्थिरता का क्या कारण है? कृपया मेरी समस्या का समाधान बताएं।
PunjabKesari Dharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा, Motivational Concept, Dharm
संत ने उसे रात तक इंतजार करने के लिए कहा। रात होने पर वह उसे झील के पास ले गए और झील के अंदर चांद के प्रतिबिम्ब को दिखाकर बोले एक चांद आकाश में और दूसरा झील में दिख रहा है। तुम्हारा मन भी इस झील के चांद की तरह है। तुम्हारे पास ज्ञान तो है लेकिन तुम उसका इस्तेमाल करने की बजाय सिर्फ उसे अपने अंदर समेट कर बैठे हो, ठीक उसी तरह जैसे झील असली चांद का प्रतिबिम्ब लेकर बैठी है।

तुम्हारा ज्ञान तभी सार्थक हो सकता है जब तुम उसे व्यवहार में एकाग्रता और संयम के साथ अपनाने की कोशिश करो। झील का चांद तो मात्र एक भ्रम है। 
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

तुम्हें अपने काम में मन लगाने के लिए आकाश के चंद्रमा की तरह बनना है। झील का चांद तो पानी में पत्थर गिराने पर हिलने लगता है जिस तरह तुम्हारा मन जरा-जरा-सी बात पर डोलने लगता है। खुद को आकाश के चांद की तरह बनाओ। शुरू में थोड़ी परेशानी आएगी पर कुछ समय बाद तुम्हें इसकी आदत हो जाएगी।
Dharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा, Motivational Concept, Dharm, Punjab Kesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News