आपसी बातचीत ही शांति स्थापित करने का एकमात्र तरीका : दलाई लामा
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (जिनेश): तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि पूरा विश्व मौजूदा समय में बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। दुनिया के अधिकांश हिस्सों में लड़ाई-झगड़ों के कारण लोगों को प्रभावित होते देखना बेहद दुखदायी है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को शांतिपूर्ण तरीकों से ऐसे झगड़ों को हल करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। हथियारों से होने वाले नुकसान के स्थान पर आपसी बातचीत ही शांति स्थापित करने का एकमात्र तरीका है। यह बात दलाईलामा ने बधाई पत्र के जरिए फिनलैंड के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पेटेरी ओरपो को पदभार संभालने पर कही है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
दलाईलामा ने फिनलैंड के नवनियुक्त प्रधानमंत्री की सफलता की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ विश्व में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा आने वाली चुनौतियों का भी सामना करेंगे। अपने पत्र में धर्मगुरु ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वह कई मौकों पर फिनलैंड गए हैं। फिनलैंड के लोगों ने प्रेम और करुणा विकसित करने, मानवता की एकता की सराहना करने और अंतर-धार्मिक सद्भाव के महत्व को स्वीकार करने के बारे में जो कुछ भी कहा है, उसमें दिखाई गई रुचि से वह बहुत प्रभावित हुए हैं।