Daily horoscope : आज के दिन का आपके दिल पर होगा क्या असर, पढ़ें राशिफल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टैंस, अशांत, परेशान मन: स्थिति के कारण आप किसी भी कोशिश को आगे बढ़ाने में कामयाब न हो सकेंगे।
वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग मेें कोई बाधा-मुश्किल हटेगी अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी।
मिथुन: प्रापर्टी के कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपकी बात, पक्ष, दृष्टिकोण को ध्यान-धीरज के साथ सुनेंगे।
कर्क : स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव इफैक्टिव रखेगा, तेज-प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
सिंह: सितारा धन लाभ वाला, अर्थदशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग का प्रोग्राम बनाना भी सही रहेगा।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शुभ कामों में ध्यान, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
आज का राशिफल 3 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (3rd July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 3 जुलाई- मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को
तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थदशा टाइट रखने वाला, लेन-देन करते समय ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए।
वृश्चिक : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आप अपनी किसी समस्या को हटाने में सफल हो सकते हैं, मान-यश की प्राप्ति।
मकर : जनरल सितारा स्ट्रांग, इरादों में मजबूती, कामकाजी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कुम्भ : सितारा पेट को अपसैट रखने तथा मन को अशांत-टैंस रखने वाला, धन हानि का भी डर।
मीन: व्यापार तथा कामकाज के कामों में सफलता मिलेगी, बेहतरी होगी, अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।