सनातन धर्म को युग धर्म के रूप में स्थापित करने का पर्व है गुरु पूर्णिमा: स्वामी रामदेव

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हरिद्वार (ब्यूरो): गुरु-शिष्य परम्परा का प्रतीक ‘गुरु पूर्णिमा’ पर्व पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव जी महाराज व महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के सान्निध्य में पतंजलि वैलनैस, योगपीठ-2 स्थित योगभवन ऑडिटोरियम में आस्था व समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी तथा आचार्य बालकृष्ण जी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दीं।

स्वामी रामदेव जी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म को युग धर्म के रूप में स्थापित करने का पर्व है। यह भारत की गौरवशाली गुरु-शिष्य परम्परा,  ऋषि परम्परा, वेद परम्परा व सनातन परम्परा का परिचायक तथा इनकाे पूर्णता प्रदान करने वाला पर्व है। उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कहा कि आपको ऋषित्व और देवत्व में जीना है, इसी से जगत में नई क्रांति का संचार होगा। 

आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व की सार्थकता तभी है जब हम अपने गुरु पर पूर्ण आस्था रखते हुए उनके बताए मार्ग 
का अनुसरण करें।  उन्होंने कहा कि भारत गुरु-शिष्य परम्परा, योग, आयुर्वेद, सनातन, वैदिक ज्ञान के जरिए ही विश्व गुरु बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News