Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने मनाया 90वां जन्मदिन, देश-दुनिया से मिली बधाई

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धर्मशाला (एजैंसी): दलाई लामा मंदिर ‘सुगलागखांग’ के मुख्य प्रांगण में रविवार सुबह भारी बारिश के बावजूद 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए। यह आयोजन ऐसे वक्त हुआ है जब पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दलाई लामा संस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। उनके जन्मदिन पर विभिन्न तिब्बती बौद्ध संप्रदायों के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, विभिन्न देशों के नर्तकों और गायकों तथा दुनिया भर से बौद्ध धर्मावलंबियों ने भाग लिया। देश-विदश से आए नेताओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया और दलाई लामा तथा वैश्विक शांति एवं धार्मिक सद्भाव के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। समारोह में विशाल केक के सामने बैठे दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि यह लोगों का प्यार है, जो उन्हें सभी प्राणियों की सेवा के मार्ग पर चलते रहने के लिए प्रेरित करता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर रविवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के शाश्वत प्रतीक हैं। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस अवसर पर एक संदेश भेजा। रुबियो ने एक बयान में कहा, ‘अमरीका परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News