Dhanu Rashifal 2021: धनु राशि के लिए वर्ष 2021 का भविष्यफल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 08:40 AM (IST)

Sagittarius horoscope 2021: वर्ष 2021 दस्तक देने के लिए तैयार है। जो लोग ज्योतिष विद्या पर यकीन और ग्रह-नक्षत्रोंं की चाल पर विश्वास रखते हैं , उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक रहता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा ? पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी ? आर्थिक मामलों को लेकर वर्ष कैसे बीतेगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? नौकरी मिलेगी या नहीं ? प्रमोशन हो पाएगी या नहीं ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? अधूरे छूटे काम भविष्य में पूरे हो पाएंगे या नहीं ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
Sagittarius horoscope: वर्ष 2021 की शुरुआत पुष्य नक्षत्र में कन्या लग्न और कर्क राशि में हो रही है। वर्ष 2021 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति अपनी नीच मकर राशि में होंगे और 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । शनिदेव पूरा साल अपनी मकर राशि में विराजमान रहेंगे । राहु वृषभ राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे । मंगल ग्रह मेष राशि से वृश्चिक राशि तक में वर्ष भर गोचर करेंगे और इसी तरह अन्य ग्रह भी बारी-बारी से सभी राशियों में भ्रमण करते रहेंगे।
Dhanu Rashi 2021 Prediction: आज हम धनु राशि की बात करेंगे कि धनु राशि के लिए नया साल अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है लेकिन इससे पहले धनु राशि के लोग कैसे होते हैं और उनकी क्या विशेषताएं होती हैं। इसके बारे में जानें
Dhanu Yearly Prediction: धनु राशि ज्योतिष के राशि चक्र की नवमी राशि है। इस राशि के लोग काफी उदार, आदर्शवादी और मजाकिया प्रवृत्ति के होते हैं और खुले माहौल में रहना पसंद करते हैं। इन्हें अपनी आजादी में खलल बर्दाश्त नहीं होता। यह जिज्ञासा से भरे और घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। अगर किसी के साथ इनके सही ट्यूनिंग बैठ जाए तो यह बहुत वफादार , भरोसेमंद और समर्पित साबित होते हैं । इस राशि के लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं और अपनी मित्र मंडली के बीच काफी लोकप्रिय और चर्चित भी होते हैं। इनकी दोस्ती प्रभावशाली लोगों से भी रहती है।
Dhanu Rashifal 2021: यहां क्लिक करके गुरमीत बेदी जी से जानें, साल 2021 के 12 महीने धनु राशि वालों के लिए कैसे रहने वाले हैं-