हिन्दू धर्म का अपमान करने पर सिडनी विश्वविद्यालय से माफी की मांग

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 08:42 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नेवादा (स.ह.): सिडनी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से अनावश्यक रूप से हिंदू धर्म का अपमान और तुच्छीकरण किए जाने पर हिंदुओं ने विश्वविद्यालय से माफी की मांग की है।

यूनिवर्सल सोसायटी आफ हिंदू नेवादा (अमरीका) के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा कि यह सार्वजनिक अनुसंधान विश्वविद्यालय के समाचार पत्र के लिए अत्यधिक अनुचित और असंवेदनशील था जिसने लगभग 1.2 बिलियन अनुयायियों और एक समृद्ध दार्शनिक विचार के साथ दुनिया के सबसे पुराने और तीसरे सबसे बड़े धर्म हिंदू धर्म का अपमान किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय के चांसलर बेलिंडा हचिंसन और कुलपति माइकल स्पेंस से हिंदू समुदाय को औपचारिक माफी देने का आग्रह किया और छात्र अखबार ‘होनी सोइट’ में छपे आपत्तिजनक लेख को वैबसाइट से हटाने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News