December 2023 Capricorn Horoscope: मकर राशि मासिक राशिफल
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 07:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
December 2023 Sagittarius Horoscope: आज बात करेंगे कि धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना कैसा रहने वाला है। राहु का गोचर तीसरे भाव में हो रहा है। ये गोचर शुभ होता है। गुरु चौथे भाव में हैं। चंद्रमा छठे भाव में हैं और ये गोचर बहुत शुभ है। शुक्र दशम भाव में शुभ गोचर में नहीं हैं। बुध बारहवें भाव में शुभ गोचर में नहीं हैं। 16 दिसंबर को सूर्य गोचर करेंगे। 25 दिसंबर को शुक्र शुभ गोचर में आ जाएंगे। सूर्य और मंगल आपकी कुंडली में अशुभ गोचर में हैं। अगर खर्चें बढ़ गए थे तो उसमें भी कमी देखने को मिलेगी। गुरु अष्टम और बारहवें को देख रहे हैं। एअर्निंग का काम आपका बढ़िया चलता रहेगा कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Position of Karma and Income Place in the month of December दिसंबर महीने में कर्म और आय स्थान की स्थिति: चौथे भाव के ऊपर गुरु की दृष्टि है। गुरु की दृष्टि जिस भाव पर पड़ती है वो भाव संवर जाता है। इस भाव के ऊपर कोई पाप प्रभाव नहीं है। नौकरी करने वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। पैसों का फ्लो आपका बना रहेगा। गुरु की दृष्टि बारहवीं और अष्टम भाव के ऊपर है।
Relationship status in the month of December दिसंबर महीने में रिलेशन की स्थिति: सप्तम भाव राहु के प्रभाव में आ गया है। पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। गुरु का केंद्रीय प्रभाव आपके अंदर थोड़ी सी पॉजिटिविटी लेकर आएगा। बेवजह की बातों पर गुस्सा न करें। शनि दूसरे भाव में हैं और ये कुटुंब का भाव है। दो पाप ग्रहों में कोई ग्रह आ जाता है तो रिजल्ट खराब हो जाते हैं। जो लोग सिंगल हैं महीने के दूसरे हफ्ते का समय आपके लिए बेहतर हो सकता है। मोवी या डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है। जिनके पास पार्टनर नहीं है 25 दिसंबर के बाद उन्हें पार्टनर मिलने की सम्भावना है। 25 दिसंबर के बाद का समय उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो लोग शादी करना चाहते हैं।
Health status in the month of December दिसंबर महीने में सेहत की स्थिति: हेल्थ के कारक ग्रह हैं सूर्य दिसंबर तक यहीं रहेंगे। छठे भाव को कोई पाप ग्रह नहीं देख रहा सिर्फ सूर्य के अलावा। बाद में मंगल की दृष्टि इस भाव के ऊपर आ जाएगी। साल का आखिरी हफ्ता सेहत के लिहाज से थोड़ा सा खराब हो सकता है। खान-पान का बहुत ध्यान रखें। अष्टम भाव के ऊपर शनि की दृष्टि है इस वजह से ड्राइविंग थोड़ी स्लो करें।
Status of education in the month of December दिसंबर महीने में शिक्षा की स्थिति: गुरु केंद्र में हैं। इस वजह से छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा। गुरु की दृष्टि बुध के ऊपर है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728