Daily horoscope: आज इन राशियों का संडे रहेगा मस्त
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 10:02 AM (IST)
मेष- उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ फ्रुटफुल रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, आमतौर पर सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
वृष- सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल हटेगी, मगर घरेलु फ्रंट पर तालमेल सहयोग का अभाव दिखेगा।
मिथुन- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क- चूंकि सितारा उलझनों झमेलों वाला है, इसलिए न तो कोई नया प्रोग्राम हाथ में लें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करना सही रहेगा।
सिंह- खेती, उत्पादो, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने काम में लाभ मिलेगा, प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
कन्या- किसी बड़े व्यक्ति तथा सज्जन मित्र की मदद के साथ आपका कोई उलझा रूका काम सिरे चड़ सकता है, आमतौर पर आप प्रभावी रहेंगे।
तुला- यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, शुभ कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।
वृश्चिक- मौसम का एक्सपोडजर तबीयत को कुछ अपसैट रुख सकता है इसलिए शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परेहज के साथ करना चाहिए।
धनु- व्यापारिक तथा कामकाजी, दशा संतोषजनक, धार्मिक कामों में ध्यान, रेशा, नशला, जुकाम की शिकायत रह सकती है।
मकर- न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसे, और न किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।
कुंभ- संतान लाभ देंगे तथा उसकीमदद सहयोग के साथ आपका कोई उलझा बिगड़ा काम बन सकता है, वैसे भी हर तरम से बेहतर होगी।
मीन- सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए