Choti Diwali: कब जलाया जाएगा यम के नाम का दीपक ? यहां जानें सही डेट और मुहूर्त
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Choti Diwali: हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को 5 दिनों तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक पंच उत्सव की धूम देखने को मिलती है। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले और धनतेरस के एक दिन बाद छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है। जिसे नरक चतुर्दशी और नरक चौदस भी कहते हैं। इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने का विधान है। तो चलिए जानते हैं कब मनाया जाएगा छोटी दिवाली का पर्व।
When is Chhoti Diwali on 11th or 12th November 11 या 12 नवंबर छोटी दिवाली कब
छोटी दिवाली- 11 नवंबर 2023
नरक चतुर्दशी प्रारंभ- 11 नवंबर को 1 बजकर 59 मिनट से 12 नवंबर को दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट तक
Narak Chaturdashi auspicious time नरक चतुर्दशी शुभ मुहूर्त: दीपदान का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 29 मिनट से रात 8 बजकर 7 मिनट तक
Yamraj ke naam ka deepak यमराज के नाम का दीपक
नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम का दीपक जलाने का विधान है। इस दिन दक्षिण दिशा में दीपक जलाना शुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति में अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है।
That's why it is called Narak Chaturdashi इसलिए कहते हैं नरक चतुर्दशी
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था। उस राक्षस ने 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को अपनी कैद में रखा था। जिस दिन श्री कृष्ण ने उनको उस कैद से आजाद करवाया था उस दिन को नरक चतुर्दशी कहा जाता है। नरक चौदस के दिन सौंदर्य व्रत भी रखा जाता है। अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पाने के लिए ये दिन बहुत खास होता है।