सूर्य उपासना का पर्व "छठ"

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 04:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लखनऊ: दीपावली के छह दिन बाद सूर्य की उपासना का पर्व छठ कल बुधवार से शुरू हो रहा है जिसमें डूबते और उगते सूर्य की पूजा की जाती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत अन्य हिस्सों खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाये जाने वाले इस पर्व में सूर्य को जल में खड़े होकर अर्घ्य देने वाली महिलाओं और पुरूषों का 36 घंटे से ज्यादा का व्रत गुरूवार शाम से शुरू हो जाएगा।
PunjabKesari, Chhath, chhath puja 2020, chhath puja in hindi, chhath puja history, छठ क्यों मनाई जाती है, chhath puja chaiti 2020, chhath puja 2020 date in bihar, chhath puja 2020 november, chhath puja 2020 november,  chhath puja 2020 Muhurat, Punjab Kesari, Dharm
छठ की शुरूआत तो कल से होगी लेकिन सूर्य को अर्घ्य 20 नवम्बर की शाम और 21 की सुबह दिया जाएगा। बुधवार को नहाय खाय से शुरू होगा यह पर्व जिसमें लौकी दाल और चावल बनता है। उसके अगले दिन खरना होता है जिसमें खीर और पूरी बनती है। छठ करने वाली महिलाएं और पुरूष खरना की खीर खाकर व्रत की शुरूआत करते हैं।
PunjabKesari, Chhath, chhath puja 2020, chhath puja in hindi, chhath puja history, छठ क्यों मनाई जाती है, chhath puja chaiti 2020, chhath puja 2020 date in bihar, chhath puja 2020 november, chhath puja 2020 november,  chhath puja 2020 Muhurat, Punjab Kesari, Dharm
दो दिन बाद सुबह का अर्घ्य देने के पश्चात ही अन्न और जल ग्रहण करते हैं। छठ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्व है जो अब देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाने लगा है। मुम्बई और कोलकाता में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं। इन दो महानगरों में भी छठ धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1984 के पहले लोग छठ पूजा के बारे में नहीं जानते थे लेकिन,उस साल अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से चार पांच लोगों ने मिलकर इस पर्व को लक्ष्मण मेला मैदान में मनाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News