Astrological Prediction 2026: सूर्य का साल है 2026, इन लोगों का बजेगा डंका!
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 03:14 PM (IST)
Astrological Prediction 2026: 2026 आने वाला है और अगर न्यूमैरोलॉजी यानी अंक गणित के हिसाब से देखा जाए तो 2026 के सभी अंकों का जो टोटल बनता है, वह एक बनता है और एक अंक सूर्य का अंक है. इसलिए 2026 सूर्य का साल रहने वाला है। सूर्य यानी इस संसार की आत्मा यानी ग्रहों के राजा यानी एनर्जी का पावर हाउस।
इसलिए जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख को, 10 तारीख को, 19 तारीख को या 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक भी एक बनता है। मूलांक एक वाले जन्मजात लीडर होते हैं. दूसरों को प्रभावित करने और आगे बढ़ाने की इनमें जबरदस्त ताकत होती है।
2026 मूलांक 1 वालों को ऐसा राजयोग देगा, जो इन्हें बादशाह बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। अंक ज्योतिष में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह पोस्ट बेहद खास है। हो सकता है कि आपके किसी फैमिली मेंबर का जन्म भी इन तारीखों को हुआ हो, जिन पर 2026 में सूर्य की पूरी मेहरबानी रहने वाली हो।
अंक 1 के स्वामी सूर्य हैं। ऐसे जातकों के जीवन में डटकर काम करने की ऊर्जा मौजूद रहती है। ये लोग सभी कार्य बहुत ही ऊर्जा के साथ करते हैं लेकिन कई इनका अहम यानी ईगो इनके लिए नुकसान का भी कारण बनता है।
मूलांक 1 के लोगों के लिए नया साल 2026 बहुत शानदार रहेगा। करियर में तरक्की हासिल होगी। मेहनत का पूरा फल मिलेगा ।आप अपने व्यापार को ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल रहेंगे। आप अपनी कला और मेहनत से अपने व्यापार में कुछ नया कर दिखाने में सक्षम हो सकते हैं। आपको अपने व्यापार में नए अवसर भी मिलेंगे और आप नए लोगों के साथ मेल-मिलाप भी बढ़ाएंगे। वर्ष के मध्य का समय काफी अनुकूल साबित होगा। मनचाही नौकरी मिलने के आसार रहेंगे। वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कोई इच्छा पूरी हो सकती है। अगर आप जगह का बदलाव करना चाह रहे हैं तो वह भी आपके चाहत की पूर्ति होगी। इस वर्ष आप अपनी प्रतिभा में भी निखार लाने का प्रयास करेंगे।
मूलांक 1 वालों के लिए यह वर्ष 2026 में गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। हर काम में सफलता मिलेगी। आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। खूब धन भी कमाएंगे और पैसे की बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। नए घर और नए वाहन के लिए शुभ जाने वाला है। इस वर्ष आप अपने घर के साज-सजावट में भी धन खर्च करेंगे । यह वर्ष जमीन और शेयर मार्किट में लाभ के साथ आ रहा है। यह साल प्रेम जीवन के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। रोमांस के मौके मिलेंगे । परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं ।
मूलांक 1 वाले जो लोग कला, साहित्य, मीडिया और संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें इस साल काफी उपलब्धियां हासिल होंगी और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। इस साल घर में शहनाई बजने के योग भी बन रहे हैं और घर में किलकारी भी गूंज सकती है। यह वर्ष उन छात्रों के लिए फलदायी रहेगा, जिनकी उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की योजना है। अगर विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने की सोच रहे हैं तो मुराद पूरी हो सकती है। बैंक एवं न्यायालय से जुड़े लोग इस साल लाभ की स्थिति में रहेंगे।
अगर आपका खुद का बिजनेस है तो इस समय नए इन्वेस्टमेंट से फायदा होगा। रुका हुआ पैसा वापस आने के योग हैं। बृहस्पति आपकी सलाह लेने वाले लोगों को भी आपके बिजनेस से जोड़ सकते हैं यानि नेटवर्क बढ़ेगा और मुनाफा भी।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय उत्तम रहेगा। यदि कोई बीमारी परेशान कर रही थी तो बड़ी राहत मिलेगी। मानसिक शांति और ऊर्जा बनी रहेगी। यात्राओं के योग भी प्रबल हैं, खासकर विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है।
आप जिन योजनाओं को अभी तक पूरा नहीं कर पाए थे, वह अब पूरी होगी। आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह समय करियर की दृष्टि से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा, उठना-बैठना होगा और सेहत आपकी अच्छी रहेगी यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो मूलांक 1 वाले लोगों के लिए वर्ष 2026 बहुत शानदार रहने वाला है।
इनके लिए शुभ दिन रविवार एवं सोमवार है, तो शुभ रंग पीला, हरा एवं भूरा है। ये अपने ऑफिस, शयनकक्ष परदे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग इन्हीं रंगों में करें, तो भाग्य पूर्णत: साथ देता है। इस मूलांक के व्यक्ति शासन के शीर्ष पद पर देखे जाते हैं।