Surya Ka Saal 2026 : 2026 होगा सूर्य का वर्ष, इन ज्योतिष उपायों से आपके जीवन की समस्त समस्याएं होंगी दूर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:14 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Surya Ka Saal 2026 : ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, वर्ष 2026 में ग्रहों के राजा, सूर्य देव का प्रभाव विशेष रूप से प्रबल रहने वाला है। सूर्य को आत्मा, आत्मविश्वास, सरकारी कार्य, नेतृत्व, यश और स्वास्थ्य का कारक माना जाता है। जब सूर्य शक्तिशाली होता है, तो व्यक्ति का जीवन तेज से भर जाता है, और जब वह कमजोर होता है, तो जीवन में संघर्ष और अंधकार छा जाता है। यदि आप लंबे समय से मान-सम्मान की कमी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, सरकारी कार्यों में बाधा या आत्मविश्वास की कमी जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो 2026 आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। इस वर्ष सूर्य की प्रबल ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करके आप अपने जीवन की समस्त समस्याओं को दूर कर सकते हैं और सफलता, प्रसिद्धि और आरोग्य प्राप्त कर सकते हैं।
सूर्य को मजबूत करने के उपाय
सूर्य को जल अर्पण करें
रोज़ सुबह तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ा सा रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।
जल देते समय मंत्र बोलें:
ॐ घृणि सूर्याय नमः
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ
रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र पढ़ना विशेष फलदायी माना जाता है। इससे आत्मबल, स्वास्थ्य और मान-सम्मान बढ़ता है।
रविवार का व्रत रखें
रविवार को नमक रहित भोजन करें। गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र या तांबे का दान करें।
लाल रंग का प्रयोग
अपनी दिनचर्या में लाल या नारंगी रंग का प्रयोग बढ़ाएं। जैसे लाल वस्त्र पहनना, लाल रुमाल रखना, या सूर्य की वस्तुओं का उपयोग करना। सूर्य पिता और उच्च अधिकारियों का कारक है। अपने पिता और अपने उच्चाधिकारियों का सदैव सम्मान करें। उनसे आशीर्वाद लेना सूर्य को मजबूत करता है।
अंक ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ, ज्योतिषी ऋतिका
8837642809
