Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा, हेमकुंट साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (प.स.): उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंट साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण वीरवार को शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वैबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।  

इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट 2 मई को, चमोली जिले में बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे और हेमकुंट साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News