Char Dham Yatra Offline Registration: चारधाम तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण फिर शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (ब्यूरो): चारधाम यात्रा जाने की बाट जोह रहे तीर्थयात्रियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। चारधाम तीर्थयात्रियों का शनिवार 1 जून से दोबारा हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय एवं आई.जी. गढ़वाल के स्थलीय निरीक्षण और संबंधित जिलाधिकारियों से वार्ता के बाद शासन ने यह निर्णय लिया है। हरिद्वार एवं ऋषिकेश से फिलहाल प्रतिदिन 1500-1500 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। 

पंजीकरण के बाद ही तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए आगे भेजा जाएगा। गौरतलब है कि चारधामों में तीर्थयात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर शासन स्तर से ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News