Astrology: 17 दिसंबर को बनेगा बुधादित्य योग, 5 राशियों की खुलेगी लॉटरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 09:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budhaditya yog 2020: नवग्रहों में राजकुमार का दर्जा हासिल बुध ग्रह 17 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11:26 बजे मंगल की वृश्चिक राशि से निकल कर देवगुरु बृहस्पति की धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह राशि काल पुरुष की कुंडली में नवम भाव अर्थात भाग्य भाव की राशि मानी जाती है। यह अग्नि तत्व की राशि भी है इसलिए इस राशि में बुध का गोचर शीघ्रता से अपने परिणाम देने वाला साबित होगा।
Budhaditya Yoga In Horoscope: बुध ग्रह को हमारी बुद्धि, विवेक और वाणी का प्रतीक माना जाता है । इन्हें बिजनेस का कारक भी कहा गया है। मिथुन व कन्या राशि बुध की अपनी राशियां हैं और कन्या राशि में यह उच्च स्थिति में होते हैं जबकि मीन राशि में बुध नीच के हो जाते हैं। सूर्य और शुक्र के साथ बुध की बहुत मित्रता रहती है जबकि देव गुरु बृहस्पति के साथ उनके संबंध सामान्य रहते हैं और चंद्र - मंगल शत्रु हैं।
Budhaditya Yoga Effects: 17 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 15 दिसंबर को ही सूर्या भी धनु राशि में होंगे। सूर्य और बुध के इस कंबीनेशन से बुधादित्य योग बनेगा जिसे ज्योतिष में बहुत शुभ माना जाता है। सूर्य व बुध के एक साथ देव गुरु बृहस्पति की धनु राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। मिथुन राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, धनु राशि और मीन राशि के लिए बुध का यह गोचर बहुत शानदार रहने वाला है।
Will Budh Aditya yoga be strengthened: मेष, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि के लिए यह गोचर कोई बहुत अच्छा नहीं रहेगा। वृषभ, वृश्चिक व कुंभ राशि के लिए यह गोचर मिलाजुला रहने वाला है। पहले उन 5 राशियों की बात करते हैं, जिनके लिए बुध का यह गोचर बहुत शानदार रहने वाला है।
Budhaditya yog in kundli: मिथुन राशि बुध की अपनी राशि है और मिथुन राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर काफी शानदार रहने वाला है। बिजनेस में मुनाफा होगा । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको कहीं से रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी पेशा हैं तो प्रमोशन का योग भी बनेगा।